कसमार बोकारो

कसमार : दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी कौशल्या देवी ने किया

रिपोर्ट : सुभाष पटेल

कसमार (ख़बर आजतक) : कृष्णा मुरारी पाण्डे स्मारक हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय मुर्हुल सुदी के मैदान में आज़ाद हिंद कल्ब मुरहुल सुदी के द्वारा आज दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी कौशल्या देवी द्वारा किया गया. उद्घाटन मैच कोतोगरा बनाम दंबेडा के बीच खेला गया जिसमें दामबेड़ा की टीम 3-0 से विजय हुई , दूसरा मैच गयछंदा बनाम विशारिया के बीच खेला गया जिनमें कोई गोल नहि होने के कारण पेनाल्टी शूट हुई और गणछंदा की टीम 2-1 से विजय हुई। फिर सेमीफाइनल दामबेड़ा बनाम गायछंदा के बीच खेला गया जिसमें कोई गोल नहीं होने से पेनालटी सूट हुई और 2-1से दामबेड़ा की टीम विजय हुई। शेष मैच कल खेला जाएगा जिनका मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधारी, विष्टि अतिथि डॉक्टर लम्बोदर महतो एवं जिला परिषद बबिता कुमारी होंगे।जिनमें उपस्थित थे समाजसेवी महेंद्र नाथ महतो , मुखिया सरिता देवी , उप मुखिया उमा देवी , पंचायत समिति, समाजसेवक नरेश कुमार , मनोज महतो , प्रधानाध्यापक हरिहर महतो , बिंदु महतो, रूपेश महतो, दीपक मुंडा, चूरन कुमार , मधुसूदन घांसी, नागेश्वर महतो , जगदीश महतो , डायरेक्टर ऑफ डेविड क्लासेस मुकेश कुमार , सुभाष कुमार , राकेश रंजन , गोविंद मुंडा , जयवीर महतो फूचना करमाली आदि उपस्थित थे!

Related posts

बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Nitesh Verma

कसमार : भूमि मुआवजा भुगतान किये बगैर बगदा मे हो रहे सडक निर्माण कार्य को रैयतो ने रोका…

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य गंगवार को बैंकाक में अंतरराष्ट्रीय सम्मान व डॉक्टरेट की मानद उपाधि

Nitesh Verma

Leave a Comment