कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

कसमार : बाल अधिकार को लेकर स्टोक होल्डर्स प्रशिक्षण का आयोजन

कसमार (ख़बर आजतक): पेटरवार प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैं आज माय चॉइस फाउंडेशन के सहयोग से सहयोगिनी द्वारा बाल अधिकार को लेकर स्टेकहोल्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि बाल तस्करी को लेकर के संस्था के द्वारा बोकारो जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सुरक्षित गांव कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से ग्राम रक्षक, ग्राम मित्र, नोडल टीचर तथा सामुदायिक नेताओं को सशक्त बनाने के लिए आज का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा बाल तस्करी बाल श्रम से जुड़ा हुआ मामला है और इसका परिणाम हमेशा बाल शोषण ही होता है बच्चों का प्रयोग बाल श्रम के कुछ गंभीर रूपों में जैसे बंधवा मजदूरी , कारखोनो, ढाबों में किया जाता है। गांव के शिक्षक गांव के स्थानीय नेता आंगनबाड़ी सेविका कि माध्यम से हिना मामलों को रोका जा सकता है।
इस दौरान हितधारको के लिए स्टेकहोल्डर हैंडबुक का वितरण किया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक अमित कुमार सिंहा ,सुभाष कुमार चौहान, अजय कुमार मुंडा,मोहम्मद अयूम रजा, विजयलक्ष्मी, दिनेश, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार राय, कुमारी किरण, आज़ाद अंसारी ,प्रवीण कुमार, मीणा देवी, मंजू देवी ,सरिता देवी आदी उपस्थित थी।

Related posts

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

admin

राखी की डोर को बांधते हुए बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की तो भाई ने बहनों की रक्षा करने का वचन दी

admin

निरसा : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित

admin

Leave a Comment