कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार : सहयोगिनी का 23वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सहयोगिनी का आज 23 वा़ स्थापना दिवस बहादुरपुर कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की सचिव कल्याणी सागर ने कहा की 14 अप्रैल 2001 में डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों से अभिभूत होकर सहयोगिनी की स्थापना की गई थी। संस्था द्वारा, लिंग, जाति , धर्म , जेंडर , विभेद को समाप्त करने के लिए 23 वर्षों से कार्य किया जा रहा है। संस्था महिला एवम बाल अधिकार, पर्यावरण, ग्राम विकास को लेकर सघन रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान संस्था की सूर्यमुनि देवी ने कहा कि लड़कियों को बाल विवाह के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , जिसको दूर करने के लिए बोकारो के 150 गांव में कार्य किया जा रहा है । इस दौरान संस्था के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि सहयोगिनी द्वारा बोकारो के साथ-साथ रांची, धनबाद, गिरिडीह, चतरा , सिमडेगा आदि जिलों में सामाजिक विकास का उद्देश्य प्राप्ति के लिए कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुवात डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान सहयोगिनी के फुलेंद्र कुमार रविदास, मिंटी कुमारी सिंहा ,रोहित ठाकुर , अंजू कुमारी, पूर्णिमा देवी ,पुष्पा देवी ,सोनी कुमारी, रवि कुमार राय, अभय कुमार सिंह, मंजू देवी, अनंत कुमार सिंह पायल गोप , अनिल कुमार हेंब्रम , प्रीतम , राज किशोर शर्मा ,नीतू कुमारी ,कुमारी किरण, विकास, अनुनय, आदि उपस्थित थी।

Related posts

पंचायत वार आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए ई-केवाईसी कैंप का किया जाएगा आयोजन

Nitesh Verma

यूएसईपीए और एआरआई प्रतिनिधियों ने सीएमपीडीआई का किया दौरा

Nitesh Verma

बुढ़मू- केरेडारी के सीमावर्ती इलाके हाइवा को किया आग के हवाले, मयंक सिंह ने ली घटना की जिम्मेवारी

Nitesh Verma

Leave a Comment