झारखण्ड राँची राजनीति

काँग्रेस के डीएनए में है आदिवासी समाज का विरोध करना: शिवशंकर उराँव

विधायक इरफ़ान अंसारी के बयान की निंदा करते हुए काँग्रेस से माफ़ी माँगने को कहा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): विधानसभा सदन में आदिवासी समाज पर कांग्रेस के विधायक द्वारा ग़लतबयानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवशंकर उराँव ने काँग्रेस पर ज़ोरदार हमला बोला। इस दौरान शिवशंकर उराँव ने कहा कि काँग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी के ब्यान से काँग्रेस की मानसिकता एक बार फिर सामने आ गई है। यह काँग्रेस के बीमार हो चुकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता इरफ़ान अंसारी के ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान की घोर निन्दा के साथ विरोध करता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। इस समाज को कांग्रेस ने हमेशा छलने का कार्य किया है। आदिवासी समाज को सम्मान देना इनके नीति नियत में कभी नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक इरफान अंसारी की मानसिकता तो देखिए, कह रहे – ‘आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है।’ इस बयान से कांग्रेस की मानसिकता सामने आ गई है। कांग्रेस विधायक द्वारा सदन में बयान देना अतिदुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को लेकर कांग्रेस पार्टी की यही मानसिकता सदियों से चली आ रही है, उनके लिए सिर्फ एक परिवार ही सब कुछ है। शिवशंकर उराँव ने कहा कि काँग्रेस के बयान से केवल भाजपा ही नहीं, समूचा जनजाति समाज मर्माहत है। काँग्रेस ब्यान पर माफ़ी माँगे अन्यथा भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी

Related posts

गोमिया में पुल निर्माण की जगी आस, पुल निर्माण स्थल पर मिट्टी की जांच हुई शुरू

Nitesh Verma

राँची: जेवीएम श्यामली में किया गया ‘प्रोत्साहन’ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

‘एक देश ‐ एक चुनाव’ वर्तमान समय में चुनाव सुधारों की दिशा में अति महत्वपूर्ण आवश्यकता: डॉ याज्ञवल्क्य

Nitesh Verma

Leave a Comment