झारखण्ड बोकारो

कारगिल विजय के 25 वर्ष” पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 फलदार सहित बहुउपयोगी पौधों का पौधरोपण

पूर्व सैनिक सेवा परिषद-बोकारो नेपौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बोकारो (ख़बर आजतक) : पूर्व सैनिक सेवा परिषद-बोकारो की ओर से “कारगिल विजय के 25 वर्ष” पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह की परिकल्पना के साथ विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला का आरंभ शनिवार को “संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल- चीरा चास” में 25 फलदार सहित बहुउपयोगी पौधों के साथ पौधरोपण से हुआ.

परिषद के राकेश मिश्रा ने बताया : कार्यक्रम के तहत आम, अमरूद, कटहल, नारियल सहित अन्य 25 बहुउपयोगी पौधे लगाए गए. श्री मिश्र ने सदस्यों को अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया. कहा : एक पेड़-एक जिंदगी अभियान की जरूरत है. पेड़ पौधों से हमें जीवन जीने के लिए जरूरी प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती हैं. संत मेरिज विजन इंटरनेशनल स्कूल के सचिव कुमार शैवाल ने कहा : पेड़-पौधे बरसात कराने में मददगार होते हैं. पेड़ धरती का श्रृंगार होते हैं. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधरोपण करना चाहिए. पेड़ ही जीवन है. पेड़-पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. श्री शैवाल ने पौधरोपण के लिए स्कूल का चयन करने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद-बोकारो के प्रति आभार जताया. इस दौरान संगठन के मंत्री संजीव कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक राजहंस, राजकुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, मनीष चंचल, सुनील कुमार, परमहंस, मनोज पांडे, निकेश कुमार गिरि, राजीव रंजन सिन्हा, अमित सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, चंदन कुमार सिंह, सभ्यता पुष्प, अर्चना शर्मा, अशोक कुमार वर्मा सहित स्कूल कर्मी मौजूद रहे.

Related posts

राँची : जल जमाओ से सेवा सदन में जाने वाले मरीज़ एवं व्यापारी त्रस्त: आदित्य

admin

BSL बेकार पड़े एलडी स्लैग से करेगा करोड़ों का मुनाफा, चेन्नई कि कंपनी से हुआ करार

admin

राँची विश्‍विद्यालय के कुलपति संग छात्रों प्राध्‍यापकों ने ली जलवायु परिवर्तन से निबटने की शपथ

admin

Leave a Comment