झारखण्ड दुर्घटना पलामू

कार की टक्कर बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल

अरविंद अग्रवाल, छत्तरपुर

छत्तरपुर (ख़बर आजतक) : शुक्रवार शाम ॐ पेट्रोल पंप स्थित फोरलेन हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए छत्तरपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंचे और बाइक और कार को जप्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

वहीं घायल व्यक्ति नावा बाजार थाना क्षेत्र के सोहदाग गांव निवासी शिक्षक नजीर मियां बताया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम वह अपनी बाइक से छत्तरपुर अकेले जा रहे थे। अचानक ॐ पेट्रोल पंप फोरलेन के समीप पहुंचे तो छत्तरपुर के सर्विस रोड से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया । और शिक्षक नजीर मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर घायल के परिजन घटना स्थल पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। छत्तरपुर अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेदिनीनगर
सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में छत्तरपुर पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि सर्विस रोड फोरलेन स्थित तेज रफ्तार से गलत साइड में वाहन चलते हैं। जिसके कारण पिछले कुछ महीनों में कई भयानक हादसे हो चुके हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन को इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस संबंध में छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद का कहना है कि अभी इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Related posts

20 जुलाई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलेंगे एस एफ सी मोटिया मजदूर संघ के कार्यकर्ता सभी त्रुटियों पर होगी सकारात्मक वार्ता: संतोष सोनी

admin

ईडी ने प्रमोद सिंह व उनके परिवार सें ₹1.63 करोड़ की अचल संपत्ति की जब्त

admin

सीएमपीडीआई के रबीन्द्र भवन में दो-दिवसीय
इंद्रधनुष मेला-सह-बिक्री मेला का आयोजन

admin

Leave a Comment