अपराध झारखण्ड धनबाद

कालूबथान ओपी अंतर्गत सावलापुर ग्राम से अवैध लॉटरी के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

निरसा (खबर आजतक):- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के द्वारा एक प्रेस वार्ता कर बताया गया की निरसा थाना (कालुबाथान ओपी) क्षेत्र के सावलापुर ग्राम में अवैध रूप से लॉटरी प्रिन्ट कर आम जनों को झूठ प्रलोभन देखकर अवैध लॉटरी बेचने का कारोबार चलाने की गुप्त रूप से सूचना मिल रही थी !

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के द्वारा अवैध लॉटरी प्रिंट करने और बेचने वालें लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ! जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के द्वारा टीम का गठन कर विधिवत कार्रवाई करते हुए प्रकाश मंडल उम्र:- 26 वर्ष,पिता:- वासुदेव मंडल के घर से छापामारी कर प्रिंटर, लैपटॉप ,पेपर कटिंग मशीन, A4 साइज पेपर ,नागालैंड स्टेट छपा हुआ लॉटरी, लॉटरी संबंधी लिखा हुआ A4 साइज का पेपर ,सैमसंग कंपनी का एंड्राइड मोबाइल (दो सिम) बरामद कर प्रकाश मंडल को गिरफ्तार किया गया !

वहीं प्रकाश मंडल के द्वारा सावलापुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की ओर संलिप्तता बताइ है जिसका नाम विशु मल्लिक उम्र 35 वर्ष,पिता :- स्वर्गीय बारु मल्लिक बताया गया है वहां छापामारी करने पर वह फरार बताया है ! वही निरसा (कालूबाथान ओपी)के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति पर लॉटरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ! वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,निरसा के नेतृत्व में बनी इस छापामारी टीम में कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश मिश्रा के साथ-साथ आशुतोष यादव दुबराज महली ,अरुण कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे !

Related posts

प्राकृतिक महापर्व सरहुल प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व है : फूलचंद तिर्की

Nitesh Verma

आरक्षण संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में साजफ के समर्थकों ने किया पेटरवार तेनु चौक को जाम

Nitesh Verma

इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में मूलभूत सुविधाओं को लेकर डीईओ सह डीसी ने की समीक्षा

Nitesh Verma

Leave a Comment