Uncategorized

किसानों को पानी और ऊर्जा की गारंटी देना है कुसुम योजना का लक्ष्य

झारखंड में 36 करोड़ की लागत से 36000 योजनाओं को मिली स्वीकृति, 12844 पर हुआ काम

सांसद संजय सेठ के सवाल पर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह का जवाब

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): सांसद संजय सेठ के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रश्न पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में कहा कि पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र को ऊर्जा और पानी के सुरक्षा की गारंटी देना है। किसानों की कृषि अच्छे से हो। उनकी आय में बढ़ोतरी हो। पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके। इस उद्देश्य से पीएम कुसुम योजना यानी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान की शुरुआत की गई है।

संजय सेठ के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत विशेष रुप से कृषि क्षेत्र को ऊर्जा और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके। उनकी खेती प्रदूषण से बच सके। उनकी पैदावार ज्यादा हो। उनकी आय में बढ़ोतरी हो। इन्हीं सब सोच के साथ इस योजना को लाया गया है। जिसके तहत देशभर में 35 लाख से अधिक सिंचाई परियोजनाओं को क्रियान्वित किए जाने की तैयारी चल रही है। युद्ध स्तर पर इस क्षेत्र में काम भी हो रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में बताया कि झारखंड में इस परियोजना के तहत 36717 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 12844 स्थानों पर सौर ऊर्जा से सिंचाई की व्यवस्था कर ली गई है। वहीं विगत 4 वर्षों में झारखंड को इस मद में अब तक ₹36 करोड़ की राशि भी प्रदान की जा चुकी है। पीएम कुसुम योजना मार्च 2026 तक संचालित की जाएगी। पूर्व में 7.5 हॉर्स पावर तक के मोटर और मशीन लगाने की व्यवस्था थी परंतु इसे बढ़ाकर अब 15 हॉर्स पावर तक किया गया है।

Related posts

सेक्टर 9 मे मंडल बाबा के यहाँ महासप्तमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Nitesh Verma

विद्यार्थी विज्ञान मंथन – नेशनल के लिए झारखंड से चयनित 12 में से सर्वाधिक 5 विद्यार्थी डीपीएस बोकारो के

Nitesh Verma

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक पर की कार्रवाई

Nitesh Verma

Leave a Comment