झारखण्ड धनबाद

कुमारडूबी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

कुमारधुबी (ख़बर आजतक) : कुमारधुबी थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता कुमारडूबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने की और संचालन माले नेता नागेंद्र सिंह ने किया बैठक में मुख्य रूप से एगारकुंड अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी उपस्थित हुए वहीं शांति समिति में मौजूद सदस्यों द्वारा होली पर्व पर हुडदंगियों और शराबियों पर विशेष नजर रखने की बातें कही गई ! जिस पर पदाधिकारीयों द्वारा कहा गया की होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है सभी जगह चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जोर जबरदस्ती किसी को रंग लगाने की अगर कोई कोशिश करते हैं तो प्रशासन शक्ति से उसपर कार्रवाई करेगा ! शांति समिति की समाप्ति में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई दी ! इस बैठक में कुमारधुबी थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी के साथ साथ डी एन पाठक, संजय यादव, पप्पू यादव ,मुन्ना यादव ,सुनीता सिंह ,मोहम्मद जियाउल ,बिट्टू मिश्रा ,रंजीत मोदी, पारुल पांडे और गण्यमान लोग उपस्थित हुए !

Related posts

श्रमिक मजदूरों का हक हम लड़कर लेंगे : ललित ओझा

Nitesh Verma

निरसा पीठाकियारी का रहने वाला उदय यादव कट्टा के साथ गिरफ्तार

Nitesh Verma

जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव को लेकर निकाली एक्सपो अवेयरनेस बाइक रैली, सिटी एसपी ने झंडी दिखाकर रैली को किया फ्लैग ऑफ

Nitesh Verma

Leave a Comment