झारखण्ड बोकारो

कूलिंग पोंड में ऐश पोंड का पानी बहाना एनजीटी के नियमों का उल्लंघन: सरयू राय

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और दामोदर बचाओ आंदोलन के संरक्षक सरयू राय ने बुधवार को बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) और बोकारो पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BPSCL) द्वारा ऐश पोंड के पानी को कूलिंग पोंड में बहाने के मामले की जांच की।

उन्होंने इसे एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि प्रबंधन जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। स्थानीय लोग इस पानी का उपयोग करते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा के बजट सत्र में उठाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर एनजीटी तक ले जाया जाएगा। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

वेदांता चौलेंज ट्रॉफी 2024 में बोकारो और धनबाद के 92 शीर्ष तीरंदाजों ने लिया भाग

admin

विवेकानन्द विद्या मन्दिर का सरस्वती पूजा का आयोजन

admin

रोटरी ने प्रारंभ किया अपना दूसरा प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र

admin

Leave a Comment