राँची

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने लव जिहाद कर हत्या धर्मांतरण व आदिवासियों के साथ हो रही दरिंदगी पर कड़ी निंदा व्यक्त की, बोले फूलचंद राज्य में अपराधी हो गए बेलगाम

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यालय 13 RlT बिल्डिंग कचहरी परिसर के द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लव जेहाद कर हत्या धर्मांतरण एवं आदिवासियों के साथ हो रही दरिंदगी को लेकर केंद्रीय सरना समिति अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद ने कड़ी निंदा की है। साहेबगंज ज़िले के बोरियों में हुए रेबिका पहाड़िया हत्याकांड में दिलदार अंसारी व उनके परिवार ने आदिवासी पहाड़िया आदिम जनजाति की थी। उनको लव जेहाद में फाँसकर 25 टुकड़ो में काटकर बोरे में बंद कर एक कमरे में फेंक दिया गया था।

केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी युवतियों से लव जिहाद कर हत्या की जा रही है एवं ज़ोर ज़बरदस्ती कर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्हें क़ानून का डर भय नहीं रहा सरकार से माँग है कि अपराधियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित कार्रवाई कर फाँसी की सजा दी जाए लव जिहाद,धर्मांतरण के ख़िलाफ़ केंद्रीय सरना समिति जल्द ही आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही है।

इस मौक़े पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, पंचम तिर्की, बिनय उराँव, बाना मुंडा आदि शामिल थे।

Related posts

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर 4 मार्च को एसएसपी से मिलेंगे आलोक दूबे

Nitesh Verma

बोकारो : रांची से धनबाद जाने के क्रम में राज्यपाल का बोकारो मे स्वागत, उपायुक्त, एसपी, एसडीओ समेत BSL के पदाधिकारी रहे मौजूद..

Nitesh Verma

श्री अग्रसेन स्कूल में स्केटिंग चैंपियनशिप का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment