अपराध झारखण्ड धनबाद

केलियसोल अंचल अधिकारी ने बिना चालान के बालू लदे 6 ट्रैक्टर किया जब्त

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए कलियासोल के अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने अवैध ढंग से बालू का परिवहन कर रहे 6 ट्रैक्टर जब्त किए। ट्रैक्टरों पर लगभग 555 सीएफटी बालू लदा था। किसी भी ट्रैक्टर के पास परिवहन चालान नहीं था। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सुबह लगभग 5.15 बजे अंचल के होमगार्ड अरविंद यादव, मिथिलेश कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, रामापति कुमार, प्रवेश कुमार मंडल तथा कालुबथान ओपी के आरक्षी अरुण कुमार महतो, पंकज कुमार महतो के साथ बलियापुर पतलाबाड़ी रोड में छापामारी अभियान चलाया।

अभियान के तहत बलियापुर पतलाबाड़ी रोड में बालू लदे 6 ट्रैक्टर को परिवहन करते पाया गया। टीम को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। अंचल अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 बी.ई. 6883, जेएच 10 बी.जे. 1591 तथा एक बिना नंबर के ट्रैक्टर पर 95 – 95 सीएफटी तथा ट्रॉली संख्या जेएच 10 बी.ए. 1131, ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 ए.जी. 9804 एवं जेएच 10 बी.एल. 3894 पर 90 – 90 सीएफटी बालू बिना परिवहन चालान के पाया गया। सभी ट्रैक्टरों के विरुद्ध जे.एम.एम.सी. नियमावली, 2004, के नियम 54 के तहत जुर्माना हेतु कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

साइबर अपराधी ने सीबीआई अधिकारी बन डॉक्टर से ठगे ₹30 लाख

admin

आजसू पार्टी बोकारो जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम झा ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा।

admin

88 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का अनंत ओझा ने किया शिलान्यास, बोले – “जनसेवा ही मेरा मूल उद्देश्य”

admin

Leave a Comment