झारखण्ड धनबाद

कोई भी योग्य छात्र साइकिल वितरण योजना से नहीं रहे वंचित : उपायुक्त

रिपोर्ट : सुभाष चन्द्र पटेल

धनबाद (खबरआजतक)-:साइकिल वितरण योजना तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कोई भी योग्य छात्र योजना से वंचित नहीं रहे। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी इसे गंभीरता से लें।

उपरोक्त निर्देश उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान दिया।

वहीं बलियापुर, बाघमारा, निरसा एवं टुंडी में अपेक्षा से कम प्रगति हासिल करने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को योजना का महत्व समझते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने बिरसा फसल बीमा योजना की समीक्षा की और अग्रणी जिला प्रबंधक को योजना में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 5260 छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जाएगा। वहीं 28608 छात्र – छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज़ अहमद, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार मौजूद थे।

Related posts

विधान तब तक संपूर्ण नहीं होता जब तक वह न्याय संगत न हो : रविंद्र नाथ महतो

Nitesh Verma

बीएसएल में  सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के समापन समारोह का आयोजन

Nitesh Verma

राँची : विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी में दो योजनाओं की आधारशिला रखी

Nitesh Verma

Leave a Comment