झारखण्ड धनबाद स्वास्थ

कोयला नगर सामुदायिक सभागार में थैलेसीमिया स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों में प्रति बच्चे 10 लाख रुपए खर्च करेगी कोल इंडिया : रुपिंदर बरार

धनबाद (प्रतीक सिंह) : थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के अंतर्गत बीसीसीएल सीएसआर गतिविधियों के तहत बीसीसीएल और सीआईएसएफ द्वारा कोयला नगर स्थित सामुदायिक सभागार में संयुक्त रूप से थैलेसीमिया जांच और स्वास्थ्य योजना से संबंधित जांच कैंप आयोजित की गई। इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके कोयला मंत्रालय की अपर सचिव रुपिंदर बरार ने किया।

वह तीन दिवसीय दौरे पर बीसीसीएल आई हुई है। यह कार्यक्रम बीसीसीएल द्वारा सीआईएल गतिविधियों में के तहत आयोजित किया गया। इस थैलेसीमिया आयोजन का उद्देश्य बच्चों को नई जीवन देना है के जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत शाहा ने बताया कि वैसे बच्चे जो थैलेसीमिया से पीड़ित है कोल इंडिया हर एक बच्चों के लिए 10 लख रुपए खर्च करेगी। इस कैंप में 92 पेशेंट आए थे 228 सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए जर्मन भेजा जा रहा है। जांच के उपरांत कोल इंडिया बच्चों के इलाज के लिए पैसा खर्च करेगी, उन्होंने बताया कि यह समाज के लिए कल इंडिया द्वारा किए गए सराहनीय कदम है।उन्होंने बताया कि बीसीसीएल द्वारा सी एस आर और सामुदायिक विकास के तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यों का जायजा लिया।विशेष रूप से यहां की महिलाओं और युवतियों के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से बीसीसीएल द्वारा संचालित फैशन प्रो न्यू सेंटर का दौरा किया और प्रशिक्षण कर रही सभी महिला अभ्यर्थियों से बात की। कोयला भवन पहुंचकर उन्होंने बीसीसीएल के सभी महिला अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीक संचालन संजय कुमार सिंह, निदेशक (तक./ परि व तो) शंकर नाग चारी डीआईजी सीआईएसफ विनय काजल एवं बीसीसीएल में हाल ही में स्थानांतरित होकर आए डीआईजी आनंद सक्सेना भी साथ उपस्थित रहें।

Related posts

20 मार्च 2023 को धनबाद के 81 हिन्दू धर्मावलम्बी करेंगे तीर्थाटन

Nitesh Verma

बीएसएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

Nitesh Verma

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

Nitesh Verma

Leave a Comment