SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

क्वालिटी मंथ’-2023 के पुरस्कार वितरण के साथ एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) पोर्टल किया गया लॉन्च

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) बुधवार को मानव संसाधन विभाग में बिजनेस एक्सीलेंस क्वालिटी मंथ’-2023 का पुरस्कार वितरण एवं एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (IMS) पोर्टल का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद द्वारा किया गया. बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सी & आई टी) श्री ए.बंकिरा एवं सी एंड आईटी, कार्मिक, मानव संसाधन विकास, सामग्री प्रबंधन, बीजीएच और नगर प्रशासन ,बिजनेस एक्सीलेंस विभाग तथा आईएसओ सिस्टम के अधिकारीगण शामिल थे.

नया एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस) पोर्टल श्री अजीत कुमार चौधरी, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), श्री सुनीत कुमार, महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) के मार्गदर्शन में श्री मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), सुश्री श्वेता रॉय, प्रबंधक (सी एंड आईटी), श्री विमल मीणा,  सहायक प्रबंधक (सी एंड आईटी) और सुश्री सागरिका साहू, प्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) की टीम के द्वारा विकसित किया गया है.

नया आईएमएस पोर्टल ज्ञान प्रबंधन की सुविधा के डिजिटलीकरण के रूप में विक्सित किया गया है जिसके माध्यम से आईएसओ प्रबंधन प्रणालियों के दस्तावेजों के ऑनलाइन रखरखाव के लिए यह  एक लाइब्रेरी के रूप में काम करेगा। इस नए पोर्टल के माध्यम से आईएसओ प्रबंधन प्रणालियों के दस्तावेजों को अपलोड करना,आदान-प्रदान करने में सहायता मिलेगी तथा यह पोर्टल डिजिटल ज्ञान भंडार के रूप में काम करेगा. 

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राजन प्रसाद तथा मुख्य महाप्रबंधक (सी & आई टी) श्री ए.बंकिरा ने क्वालिटी मंथ’-2023 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. निबंध प्रतियोगिता में श्री आशीष रंजन (आरसीएल), श्री वी अरुण बाबू (भंडार), श्री सरोज कुमार (डब्ल्यूएमडी) को पुरष्कृत किया गया. भाषण प्रतियोगिता में श्री अभिजीत दास (आरडीसीआईएस/बोकारो), सुश्री निहारिका अनुपम (सीआरएम-3), श्री अमित आनंद (एचआरडी), अर्जुन शर्मा (ईएमडी) ने पुरष्कार प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में श्री एनके साहू (ईएमडी) एवं श्री एमके पांडे (आई एंड ए), श्री बिनोद कुमार, श्री एन चक्रवर्ती (डी एन डब्लू ), सुश्री आयुषी कुमारी और सुश्री भवानी (डीबी) को पुरष्कृत किया गया. श्री एन के साहू (ईएमडी), ए के धीरज (ईसीडी), राहुल कुमार सिंह (सीआरएम-3/एचडीजीएल), नरेश कुमार (टेलीकॉम), एन सी पाठक (सीआरएम-1एवं2),ऋषि कुमार (ईएमडी) को स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता के रूप में पुरष्कृत किया गया.

Related posts

मुख्यमंत्री से मिले अरुण कुमार सिंह, विश्व यक्ष्मा दिवस पर वाराणसी में हुए कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन को लेकर श्रेष्ठ कार्य हेतू राँची जिले को मिले गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र भेंट करते हुए

Nitesh Verma

बदलते समय के साथ शिक्षकों-शिक्षिकाओं की चुनौतियाँ बढ़ी है और बच्चों की जिम्मेदारियाँ भी: बंधु तिर्की

Nitesh Verma

पलामू : कांग्रेसी कार्यकर्ता ने भीषण गर्मी में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा निकाला

Nitesh Verma

Leave a Comment