नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पधाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जिसमें पेटरवार थाना अंतर्गत भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के सामने पेटरवार – दांतू मुख्य सड़क पर बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते हुए 03 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई।
उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, श्री सीताराम टुडू एवं पुलिस बल उपस्थित थे।