कसमार झारखण्ड बोकारो

खैराचातर में रावण दहन एवं स्थानीय कलाकारों के सांसस्कृत कार्यक्रम के साथ दुर्गापूजा संपन्न

कसमार (ख़बर आजतक) ‘ कसमार प्रखंड के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र खैराचातर में विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के 50000 से अधिक श्रद्धालुओं ने इसका मजा लिया। रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ कसमार के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, तथा स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने किया ।

इस दौरान खैराचातर के मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र में पहली बार रावण दहन का कार्यक्रम विजयादशमी के उपलक्ष में किया गया है जो सराहनीय है। तथा स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि विजय दशमी के दिन ही भगवान रामचंद्र ने रावण पर विजय पाई थी, इसलिए इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। जो कि बुराई, अहंकार, अत्याचार और अधर्म पर धर्म, सत्य और न्याय की विजय का प्रतीक माना जाता है।


इससे पूर्व खैराचातर पूजा कमेटी के द्वारा स्थानीय कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल ने स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल सचिव सुनील कपरदार के साथ संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रुप डांस ,गीत संगीत ने समां बांध दिया। इस दौरान श्वेता जायसवाल ,आभा कुमारी, तन्मय दत्त ,अरनव राय, वर्षा कुमारी, अक्षिता कुमारी ,तृषा कुमारी गौरव मनीष, मनीषा अर्नव, वर्सा, नेहा, श्रकेश चौबे आदि का नृत्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत शिक्षक निशाकर दे के द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ प्रीतम सागर के मुलाकात करने पर तथा जैक बोर्ड में जिला की टॉपर सिवानी जायसवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार जायसवाल ने किया। इस दौरान पूजा कमेटी के रामलाल कुमार ,मनीष गौतम, अमितेज कुमार, कुमार गौरव ,गौतम सागर ,रणधीर कुमार ,विजय कुमार जायसवाल, सुनील कपद्दार, रंजीत कुमार, रुपेश जायसवाल, अमित कुमार, आनंद दे आदि उपस्थित थे।

Related posts

Jharkhand: पत्नी की गोली मारकर हत्या, जुआ खेलने का करती थी विरोध इसलिए दी ऐसी खौफनाक सजा

admin

नीतीश के ब्यान पर बोले संजय सेठ, कहा ‐ “मानसिक रुप से विक्षिप्त हो चुके हैं नीतीश, राँची आएँ मैं इलाज करवा दूँगा”

admin

हटिया गुड्स शेड ट्रक ऑनर एसोसिएशन का चुनाव सुसंपन्न, सर्वसम्मति से ललित नारायण ओझा अध्यक्ष नियुक्त

admin

Leave a Comment