कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

खैराचातर मे लगा पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह का जनता दरबार, दर्जनों की संख्या मे समस्या लेकर लोग मिलनें पहुचे

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : आज खैराचा तर में पुर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुना. इस बीच जनता दरबार में लोगों ने समस्याओं का अंबार लगाते हुए समाधान करने की मांग की है पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा जहां तक होगा समस्या का समाधान जरूर होगा मौके पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार मंत्री से लेकर अधिकारी सिर्फ लूट नीति में व्यस्तजनता का काम आज तक सही ढंग से नहीं हो पा रहा है इसके लिए हेमंत सरकार जिम्मेवार है कोयला बालू मे अधिकारी मस्त है प्रत्येक बंद खदानों से करोड़ों रुपया का कोयला बाहर भेजा जाता है कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है कानून के रखवाले अवैध कमाई में मस्त है इस मौके पर मंतोष जायसवाल,विमल राय, दिलीप जायसवाल, संदीप,जीतेंद्र, उपेंद्र जयसवाल, मिथिलेश जयसवाल, सुनील कपरदार, मोंटी राय आदि लोग शामिल थे.

Related posts

बोकारो : 27 से 30 दिसंबर तक होगी राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, तैयारियां पूरी…..

Nitesh Verma

बोकारो : उत्पाद विभाग द्वारा बोकारो जिले में शराब दुकानों में हुई छापेमारी

Nitesh Verma

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment