गोमिया झारखण्ड बोकारो

गणेश महोत्सव पर भगवती जागरण, झूमते रहे श्रदालु

गोमिया (ख़बर आजतक): प्रखण्ड के साड़म संतोषी मन्दिर प्रांगण में भगवती जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन साड़म होसिर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सात दिवसीय गणेश पूजा के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम को कान्य कुंज ब्राहमण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक बिष्णुगढ़ थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, तेनुघाट थाना प्रभारी सुनील कुमार और बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अमित कुमार शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर दीपक म्यूजिकल द्वारा सुप्रसिद्ध भजन गायिका पायल बनारसी के द्वारा गणेश वंदना ‘गणपति आयो बाबा रिद्धि सिद्धि लायो’ गीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद ‘भोले तुमसे मिलना, बातें करना अच्छा लगता है’, के साथ शमां बांधी और श्रद्धालुओं को झूमने को विवश कर दिया। इसके बाद भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, मां शेरा वालिए तेरा शेर आ गया, अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया’ सहित एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भक्ति गीत के सागर में डुबकी लगाते रहे। इसके अलावा गायक आनंद पांडेय, सोनू राज और नित्या सिंह के द्वारा भी कई गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं गायिका नित्या सिंह के कर्मा पर्व से लेकर खोरठा और भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित महिला और लड़कियों को खूब झुमाया। भक्ति और खोरठा गीत की प्रस्तुति पर श्रोता रात भर गोता लागते रहे। इस अवसर पर समिति के सचिव प्रकाश लाल ने कहा कि बारिश होने के कारण सात दिवसीय गणेश महोत्सव को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया था, जो 9 दिन पर 27 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। बुधवार को बाल भोज का आयोजन किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गणेश पूजा समिति साड़म के सभी सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया। मौके शेखर प्रजापति, महादेव प्रजापति, सनत प्रसाद, रंजीत साव, प्रदीप साव, धनंजय रविदास, पंकज जैन, मनबोध डे, रोहित ठाकुर, मोहन चौधरी, राजेश भंडारी, अशोक कुमार , राज कुमार यादव, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, बासुदेव यादव, बिनोद राय, शंकर साव,बलराम पासवान, पूरण नाग, संजय ठाकुर, राजू तिवारी, सहित अन्य लोगों ने आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे।

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रोटी बैंक यूथ क्लब ने किया ओल्ड एज होम में पौधरोपण

Nitesh Verma

राँची एयरपोर्ट पर एनआरआई महिला के पास से जिंदा गोली बरामद

Nitesh Verma

रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पंजाबी भवन में भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगी ज्योति चावला

Nitesh Verma

Leave a Comment