झारखण्ड बोकारो शिक्षा

“गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं ” : प्राचार्य बृज मोहन लाल दास

बोकारो (ख़बर आजतक) : डीएवी सेक्टर-6 के नन्हे -मुन्ने ने एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत निर्देशों का पालन करते हुए “निर्देश गतिविधि” का आनंद लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के तहत कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं के लिए भाषा सीखने के लिए विभिन्न थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया | जिसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सरोज कुमारी ने बच्चों को खेल-खेल में रोचक गतिविधि के माध्यम से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए” निर्देश गतिविधि “ द्वारा मानव शरीर के अंगो की पहचान करायी | इस गतिविधि में बच्चों को शरीर के अंगों के नाम को ज़ोर से कहते हुए बोत्तल के चारों ओर घूमना | शिक्षक के द्वारा कहे गए अंगो को छुकर पहचान करना था | जिस बच्चें के हाथ में बोतल नहीं होता वह गेम से बाहर हो जाता | बच्चों ने इस गतिविधि को करने में बहुत आनंद लिया | इस गतिविधि में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने बच्चों की प्रशंसा की तथा कहा कि खेल आधारित शिक्षा से बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता हैं साथ ही उसमें ध्यान केंद्रित करने की क्षमता का विकास होता है यह बच्चों की सोच को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है | गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चे और अधिक सीखने में सक्षम होंगे |

Related posts

लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल के नए चेयरमेन बनें कुणाल अज़मानी

Nitesh Verma

सीएमपीडीआई में विशेष अभियान 3.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी

Nitesh Verma

राजेश कच्छप ने आमरण अनशन में बैठे अनूप केशरी सहित 14 को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

Nitesh Verma

Leave a Comment