अपराध गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस ने कई होटलों में मारा छापा…

गिरिडीह (ख़बर आजतक) : पुलिस की टीम देर रात शहर के किसी भी होटल में छापा मार देती है. दरअसल अक्सर यह देखा जाता है कि अपराधी दूसरे राज्यों से आकर विभिन्न होटलों में रूकते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इसके अलावा कई होटलों में अवैध तरीके से देह व्यापार का धंधा भी चलाया जाता है. इन्हीं घटनाओं को देखते हुए ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने देर रात शहरी क्षेत्र के कई होटलों में छापामारी अभियान चलाया.

इस दौरान होटलों मे रूकने वाले लोगो की जानकारी ली गयी और होटलों में रखे रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. साथ ही होटलों के एक एक कमरे की भी जानकारी ली. हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि गिरिडीह पुलिस को कई संदिग्ध लोगों की तलाश है. इस वजह से होटलों में छापा पड़ा है. बता दें कि इन दिनों आपराधिक घटनाएं शहर में बढ़ रही है. अपराधी बाहर से आकर घटनाओं को अंजाम देकर चले जा रहे हैं. इस वजह से वह कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं. जिसे पकड़ने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.कुछ दिनों पहले बगोदर के कनक होटल में पड़ा था छापाहाल में गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने कनक होटल में छापा मारा था. यहां से पुलिस को कई आपत्तजनक सामग्री बरामद हुई थी. जिसके बाद 16 लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये सभी लड़के लड़कियां स्थानीय हैं और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. दरअसल एसपी दीपक शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ युवक युवतियां गलत मकसद से होटल में ठहरे हुए हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

Related posts

मरीजों को बेहतर इलाज एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता : उपायुक्त

admin

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा देवोत्थान एकादशी पर पूजा अर्चना की गई

admin

कसमार : बिहार के नालंदा से बारात में आये बुजुर्ग का शव कुंए से बरामद

admin

Leave a Comment