Uncategorized

गुरुवार को धनबाद सदर अस्पताल के मेडिसिन में रहेंगे डॉ मंगेश कुमार, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देश पर गुरुवार को सदर अस्पताल में मौजूद रहने वाले चिकित्सकों की सूची जारी की गई है।

गुरुवार को सदर अस्पताल के मेडिसिन में डॉ मंगेश कुमार और डॉ एपिल टोपनो रहेंगे। जबकि हड्डी रोग में डॉ हरेंद्र कुमार, सर्जरी में डॉ प्रभात कुमार, नेत्र में डॉ गोलू पीनाज, दंत रोग में डॉ स्नेहा केसरी, शिशु रोग में डॉ उमेंद्र कुमार तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ अपूर्वा दत्ता रहेंगे।

वहीं गायनी इमर्जेंसी में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ सुरभि, दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ संध्या तिवारी तथा रात 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक डॉ रूमा प्रसाद रहेंगे। जबकि जेनरल इमर्जेंसी में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक डॉ शीला कुमारी तथा रात 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक डॉ मासूम आलम रहेंगे।

Related posts

समस्त राज्य वासियों को माता दुर्गा एवं श्री राम की शक्ति के विजयोत्सव के पावन पर्व दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं

admin

छत्तरपुर एसडीओ को सौंपा गया 11 सूत्री ज्ञापन, योजनाओं और स्ट्रीट लाइट की खरीद की जांच की मांग किया : अरविन्द गुप्ता

admin

पासवा का तीन दिवसीय अधिवेशन 2 जून से पुरी में, डॉ रामेश्वर उराँव करेंगे उद्धघाटन

admin

Leave a Comment