Uncategorized बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव में 5 छात्र-छात्राओं का चयन

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में रिजल्यूट आऊटसोर्सिंग सर्विसेज कंपनी की एच.आर. टीम मधुमिता सिंह एवं अमन कुमार सिन्हा द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव संपन्न हुई, जिसमें कालेज के 5 छात्र-छात्राओं को नौकरियों के लिये चयनित किया गया.

एम.बी.ए. से मु. जुनैद अख्तर और जिया कुमारी; बी.बी.ए. से माही कुमारी; बी.सी.ए. से प्रियंका कुमारी और जोया फातिमा को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ. कालेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरूहार ने चयनित छात्रों को बधाई दी तथा कालेज प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. सलीम अहमद, एम.बी.ए. विभाग प्रमुख प्रो. विकास जैन तथा बी.बी.ए./बी. सी.ए. की समन्वयक प्रो. अपूर्बा सिन्हा के योगदान को सराहा. संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह व सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related posts

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम : डीडीसी

Nitesh Verma

बोकारो : गोडावाली रहमत नगर के मदरसे मे गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

Nitesh Verma

डीएवी सेक्टर-6 में “एक्टिविटी-कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” के दूसरे दिन बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया

Nitesh Verma

Leave a Comment