झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में राष्ट्रीय एनएसएस दिवस पर रेजिंग डे का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक) : मंगलवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के उपलक्ष्य पर रेजिंग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 50 नए स्वयंसेवी छात्रों का पंजीकरण किया गया और उन्हें एनएसएस न्यूनिफॉर्म और कलर वितरित किए गए। स्वयंसेवी छात्रों ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर अपनी निष्ठा और अनुशासन का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के निदेशक, डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने स्वयंसेवी छात्रों को एनएसएस की शपथ दिलाई, जिसमें उन्हें समाज और समुदाय की सेवा करने का संकल्प कराया गया।

कॉलेज एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ए. पी. बर्णवाल और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. सुषमा कुमारी ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एनएसएस, भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से चरित्र निर्माण और नेतृत्व के गुणों का विकास करना है। डॉ. ए. पी. बर्णवाल ने बताया कि 24 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी की शताब्दी के अवसर पर इस योजना की शुरुआत की गई थी। एनएसएस का बीज-वाक्य “मी नॉट बट यू” है, जो यह संदेश देता है कि एक स्वयंसेवी समुदाय के हित को अपने हित से ऊपर रखता है। इस कार्यक्रम में आशना कश्यप (सीएससी), गौरी कुमारी (बीबीए), गुलाम हुसैन (एमई), हरित सिंह (बीसीए), यश टोपो (सीएससी डेटा साइंस) सहित अन्य छात्रों ने अपना योगदान दिया। संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह और सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने इस आयोजन पर सभी को बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

जेसीआई के दो दिवसीय ग्लिट्ज एंड ग्लैम एग्जिबीशन का अंबा प्रसाद ने किया शुभारंभ

Nitesh Verma

सेवा संवेदना मानवीय स्वभाव इसको जागृत करें – प्रांत कार्यवाह

Nitesh Verma

प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद आप समाज की सुरक्षा तो करेंगे ही साथ ही साथ प्रशासन की मदद भी करेंगे : डीआईजी

Nitesh Verma

Leave a Comment