झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो के छात्र श्रीराम पंडित तथा बलदेव कुशवाहा ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन इंस्टिट्यूट औफ साईंस तथा सात आई. आई. टी. द्वारा संचालित नैशनल प्रोग्राम फोर टेक्नोलोजी एन्हैंस्ड लर्निंग की राष्ट्रीय परीक्षा में टाप किया है. श्रीराम पंडित का स्थान ‘फंडामेंटल्स औफ मैनूफैक्च्रिंग प्रोसेस’ की परीक्षा में 81% प्राप्त कर, पहले 5% प्रतिशत टापरों में है; साथ ही ‘एप्लाईड थर्मोडायनमिक्स’ परीक्षा में प्रथम 10% प्रतिशत टापरों में स्थान है. छात्र बलदेव कुशवाहा ने 81% प्राप्त कर, प्रथम 5% टापरों में स्थान प्राप्त किया है.

कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि ये छात्र कॉलेज में एआईसीटीई एप्रूव्ड और जेयूटी रांची से संबद्ध बी. टेक. – वर्किंग प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं तथा बी. एस. एल. में कार्यरत हैं. कुल 39 छात्प्रोरों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है. महमूद आलम, प्रो. मनोज कुमार एवं प्रो. सुमीत पांडे ने छात्रों की मेन्टरिंग में विशेष रूप से योगदान दिया है. जिसके लिये छात्रों ने कालेज को धन्यवाद ज्ञापित किया है. संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने टापर छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की.

Related posts

एसबीयू और सीयूटीएम के बीच एमओयू, होगा शैक्षणिक आदान प्रदान और शोध परामर्श

admin

DPS बोकारो मे दो-दिवसीय अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

admin

2024 विधानसभा चुनाव रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा: अमर बाउरी

admin

Leave a Comment