झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के 200 विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे लिया हिस्सा.

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो के 200 छात्र-छात्राओं अपने निदेशक महोदय डॉ. प्रियदर्शी जरुहार के नेतृत्व तथा प्राध्यापक-गण के संग, माननीय मुख्य मंत्री झारखण्ड, श्री हेमेन सोरेन के आउटरीच कार्यक्रम ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ में भाग लिया। कार्यक्रम का स्थल सोनाबाद, चास, बोकारो था। कालेज के ये छात्र-छात्राएं, सरकार के कल्याण विभाग द्वारा दी छात्रवृति से उच्च तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कालेज की चार बसों तथा अन्य वाहनों द्वारा छात्रों व प्राध्यापक-गण को कार्यक्रम-स्थल पर ले जाया गया। माननीय मुख्य मंत्री श्री हेमेन सोरेन, जिनके भाषण को छात्रों ने ध्यानपूर्वक सुना तथा सरकारी योजनाओं तथा उनसे जनता को मिल रहे लाभ एवं प्रदेश में होने वाली प्रगति की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। उच्च तकनीकी शिक्षण के वास्ते जारी हुई पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना तथा गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना ने छात्रों को विशेष रूप से प्रभावित किया। जिला प्रशासन ने कालेज छात्रों एवं टीम के लिए जलपान की व्यवस्था की। यह जिला प्रशासन के प्रखंड कल्याण अधिकारी श्री संजय सिंह के सहयोग से, कालेज द्वारा आयोजित आउटरीच/कम्युनिटी एंगेजमेंट कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने किया तथा इसका समन्वयन कालेज के ई-कल्याण नोडल अधिकारी प्रो. मोहम्मद हुसैन ने किया। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने बधाई दी।

Related posts

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए नन्द किशोर सिंह चंदेल

admin

उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने की आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक

admin

कसमार : विश्व सुरक्षित गर्भ समापन दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment