झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस के छात्रों का राजस्थान में आयोजित इंडियन हैकाथौन के ग्रैंड फाइनल मे दमदार एंट्री

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो की छात्र-टीम ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित इंडियन हैकाथौन के ग्रैंड फाइनल में प्रतिभाग लिया। इस छात्र-टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक सेन ने किया तथा अनुष्ठा कुमारी, अदिति शर्मा, प्रियंवदा, प्रिंस कुमार तथा यश टीम के सदस्य रहे। यह टीम चयन प्रक्रिया को उत्तीर्ण कर, फाइनल में पहुंचीं और अपने कालेज और प्रदेश का इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। जहां स्वंय, राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश-भर से आये प्रतिभागी छात्रों को संबोधित किया तथा प्रोत्साहित किया। वहां कालेज के छात्रों की मुलाकात हीरो होंडा कंपनी की निदेशक महोदया से हुई जिन्होंने गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस कालेज की प्रशंसा की और भविष्य में कालेज से जुड़ने में अपनी दिलचस्पी प्रकट की। कालेज निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरुहार ने ए.आई.सी.टी.ई भारत सरकार द्वारा आयोजित नवाचार के इस राष्ट्रीय महाकुंभ में चयनित होने एवं भाग लेने के लिए, अपने छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि ए.आई.सी.टी.ई. भारत सरकार द्वारा इन छात्रों को यात्रा भत्ता व आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।कालेज के इंस्टीट्यूट इन्नोवेशन सेल के समन्वयक प्रो. दयाशंकर दिवाकर ने छात्र-टीम का मार्गदर्शन किया। ज्ञात हो इस वर्ष कालेज को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दो स्टार प्रदान किए गये हैं। संस्थान अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर टीम ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर प्रभावशाली जागरूकता सत्र का आयोजन किया

Nitesh Verma

छत्तरपुर के इलाके में शांति से मना मोहर्रम पर्व

Nitesh Verma

संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को आमंत्रित न करना अति निंदनीय : डॉ मनोज

Nitesh Verma

Leave a Comment