झारखण्ड बोकारो शिक्षा

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस को NAAC से B++ ग्रेड,झारखंड के तकनीकी कॉलेजों में मिला सर्वोच्च स्थान

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, चास को नैशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडीटेशन काउंसिल (NAAC) द्वारा ‘B++ ग्रेड’ प्रदान किया गया है। यह ग्रेड कॉलेज को झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से संबद्ध सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी तकनीकी संस्थानों के बीच शीर्ष स्थान दिलाता है।

कॉलेज के निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने बताया कि इस उपलब्धि के बाद संस्थान प्रति वर्ष प्रति छात्र एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति (होस्टल समेत) पाने की पात्रता रखता है। उन्होंने कॉलेज की सफलता का श्रेय सभी फैकल्टी सदस्यों को दिया और उन्हें बधाई दी।

आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. मनोजीत डे सहित प्रो. महमूद आलम, प्रो. रश्मि ठाकुर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रो. सिद्धलाल हेम्ब्रम, प्रो. मुकेश सिन्हा, प्रो. गौतम कुमार, प्रो. सुमीत कुमार, प्रो. पल्लवी प्रसाद, प्रो. वैभव गुप्ता, प्रो. सलीम अहमद, प्रो. रोही प्रसाद, प्रो. इमाम, प्रो. मुहम्मद हुसैन, प्रो. आशीष कुमार, श्री अनिल सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने इस उपलब्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया।

इस मौके पर झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति डा. डी. के. सिंह ने अपने संदेश में डा. प्रियदर्शी जरुहार के नेतृत्व की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

ISTE, CUJ रांची, RVS जमशेदपुर, NIT जमशेदपुर, CIT रांची, चास कॉलेज बोकारो सहित राज्य के कई प्रतिष्ठित संस्थानों से बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं।

संस्थान के अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने डॉ. जरुहार के नेतृत्व और शिक्षकों व कर्मियों की मेहनत को सराहते हुए सभी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बोकारो जूडो संघ की बैठक संपन्न

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर श्री बैधनाथ राम, मंत्री, उत्पाद एवं शिक्षा विभाग (झारखण्ड सरकार) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

आदिवासी सामाजिक संगठनों का राँची बंद असरदार : फूलचंद तिर्की

admin

Leave a Comment