झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल केंपस में धूमधाम से किया गया गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल केंपस कांडरा के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार के आवास में विघ्नहर्ता मंगल मूर्ति श्री गणपति विसर्जन का आयोजन किया गया . इस कार्यकम में कॉलेज कैंपस में रहने वाले प्राध्यापक और छात्र छात्राओं ने काफ़ी हर्ष और उमंग देखा गया , पूजा अर्चना के बाद आरती की गई और ग़ुलाल का टिका लगाया गया , निकट के सरोवार में प्रतिमा का विषर्जन हुआ,

छात्रों ने आतिशबाजी के प्रकाश में विषर्जन यात्रा पूर्ण की . कांडरा के पुजारी ध्रुव पंडित ने मन्त्रोंउच्चारण के साथ पूजा कराई और आंत में श्रद्धांलुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ . कहा कि गणेश जी ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि का भंडार व सर्व -सिद्धियां देने वाले है। श्रद्धालुओं ने गणेश उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया। इसमें भजन और बधाईयो से परिसर गूंज उठा। मौजूद लोग भजनों पर झूमते रहे।

Related posts

झारखण्ड चैंबर के नए अध्यक्ष बनें गट्टानी, आदित्य महासचिव

Nitesh Verma

नामांकन से चुनाव समाप्ति तक एसएसटी, एफएसटी रहे अलर्ट : उपायुक्त

Nitesh Verma

कसमार : फाइनल जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल मैच मे कसमार प्रखंड बना उप विजेता

Nitesh Verma

Leave a Comment