गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : कर्मियों की कमी की वज़ह से पानी सप्लाई बाधित, 5 से 6 हज़ार आबादी प्रभावित

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखण्ड के हजारी पंचायत स्थित खुदगडा पेयजलापूर्ति योजना से कर्मियों की कमी की वज़ह से पानी सप्लाई बाधित है, जिससे लगभग 5 से 6 हज़ार आबादी प्रभावित है, स्थानीय हजारी पटवा बस्ती, हजारी वैध टोला, गरवाडीह, अंबा टोला, खदगड़ा के ग्रामिण जनता इस विकराल गर्मी और शादी के सीजन में लोग पानी की समस्या से जूझते रहे हैं, और ग्रामीण दूर नदी से माथे पर डेगची में पानी भर कर पानी लाने को विवस है, बताया जाता है की खुदगडा पेयजलापूर्ति में कार्यरत कई कर्मी पलायन कर अन्यत्र कमाने चले गए हैं

जिससे मात्र दो से तीन कर्मी के भरोसे पानी सप्लाई निर्भर है, ग्रामिणो की माने तो लगभग एक दो माह से पानी सप्लाई बाधित है, और दो तीन दिन कभी कभी चार से पांच दिन भी पानी बाधित रहता है, जिससे पानी से सम्बन्धित सभी कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो जाता हैं, साथ ही पानी पीने की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है,इधर जल सहिया बेबी देवी को फोन से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया लेकीन उन्होंने फोन नही उठा, पंचायत की मुखिया तारामणि भोगता ने पूछे जाने पर बताया की कर्मियों की कमी और मनमानी के वजह से पानी सप्लाई मे बाधा उत्पन्न हो रही है, उन्होंने कहा इसके लिए लगातार प्रयासरत हुं की कुशल कर्मी मिल तो सुचारु रूप से सप्लाई सुरु कर सकू, उन्होंने यह भी कहा कि कंज्यूमर द्वारा समय पर मासिक सुल्क नही दीया जाना भी एक बडा कारण है, जिसके वजह से समय पर कर्मियों को मासिक सुल्क जो निर्धारित है नही ससमय नहीं मील पता है, जिसके वजह से कार्य मे वे उदासीन रवैया रखते हैं, उन्होंने कहा तीन कर्मियों के भरोसे चल रहा है, प्लांट, पानी टंकी में भरने में लगभग 4घंटे का समय लगता हैं, उपर से बिधूत समस्या भी हमेशा बनी रहती है, फिर भी हर दो दिन तीन दिन में पानी सप्लाई कराई जा रही है, जल्द समस्या का समधान होगा,

Related posts

पत्रकार के हमलावारो को जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिरसा चौक पर आमरण अनशन पर बैठूंगा : दीपक वर्मा

admin

21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप 30 से 31 तक

admin

तेनुडेम में डूबे युवक की खोज जारी, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो लगातार रख रहे नज़र

admin

Leave a Comment