कसमार गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम व भक्तिभाव से संपन्न

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया के आइइएल कालोनी, स्वांग कोलियरी, गोमिया बस्ती, खम्हरा, ससबेडा, हजारी बस्ती, साड़म, होसिर आदि क्षेत्रों में छठ महापर्व धूमधाम व भक्तिभाव से संपन्न हो गया. इस अवसर पर गोमिया एवं होसिर के बीच बोकारो नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं पूजा कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नदी के घाटों पर साफ सफाई कर पूरे क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर भगवान भास्कर (सूर्यदेव) की प्रतिमा भी स्थापित किया गया था और भक्ति जागरण का कार्यक्रम भी किया गया. गोमिया बस्ती के भगत अहरा तालाब के तट पर भी पूजा कमेटी द्वारा छठ घाटों की साफ सफाई कर लाइटिंग लगाई गई थी. वहीं स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं पूजा कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच फल, दही आदि का वितरण किया गया. खम्हरा के समीप कोनार नदी के तट पर भी पूजा कमेटी द्वारा साफ सफाई कर पूरे क्षेत्र में लाइटिंग लगाई गई थी और छठ घाट जाने वाले रास्ते पर गढ्ढों को भरा गया था. स्वांग कोलियरी के समीप दामोदर नदी के तट पर भी साफ सफाई कर लाइटिंग लगाई गई थी. इस अवसर पर चारों ओर छठ महापर्व के गीत गुंजायमान थे. इधर छठ महापर्व पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डा लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, झारखंड समन्वय समिति के सदस्य सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, आजसू नेत्री कौशल्या देवी, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज व आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह आदि छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर की पूजा में शामिल हुए. इस दौरान पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इधर गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप महतो, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, आइइएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो सहित कई पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे.

Related posts

बोकारो : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Nitesh Verma

सुभाष मुण्डा के हत्यारे का इनकाउंटर होना चाहिए : विजय शंकर नायक

Nitesh Verma

अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment