गोमिया झारखण्ड धार्मिक बोकारो

गोमिया क्षेत्र में महारामनवमी का त्योहार धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया क्षेत्र महारामनवमी का त्योहार धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया गया। इस दौरान गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़, थाना चौक,पुराना सिनेमा हॉल, स्वांग वनबी, बैंक मोड़ आदि में क्षेत्र के कई रामनवमी अखाड़ों का मिलन हुआ.इस अवसर पर कई रामनवमी अखाड़ों के सदस्य महाबीरी झंडे के साथ जय श्री राम जय श्री हनुमान के नारों के साथ एवं गाजे बाजे के साथ पहुंचे और लाठी खेल प्रतियोगिता सहित कई करतब दिखाए गए.मिलन समारोह में सभी अखाड़ा समिति के सदस्यों को भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाबीरी जुलूस में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री राम,माता सीता, श्री हनुमान, भगवान शिव,माता पार्वती सहित कई देवी देवताओं का रूप धारण किया गया था। जुलूस में शामिल युवकों के साथ युवतियां भी शामिल थे। वहीं जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा पानी व शरबत भी पिलाया जा रहा था। वहीं स्वांग में भी महावीरी झंडे के साथ स्वांग पुराना माइनस,महावीर स्थान, कोठीटांड़, न्यू माइनस आदि के अखाड़ों का मिलन हुआ। पुराना सिनेमा हॉल में भी अखाड़ों का मिलन हुआ.कार्यक्रम में गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो भी शामिल हुए.समारोह में विधायक डा लंबोदर महतो को विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों द्वारा भगवा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक डा लंबोदर महतो ने कहा कि भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शो पर चलने एवं उनकी जीवनी से सभी को सीख लेने की बात कही। मौके पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज,मुखिया सपना कुमारी,बलराम रजक, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, चंद्रदीप पासवान,धनंजय सिंह, पंसस धनेश्वरी देवी व सैफ अली,केदारनाथ स्वर्णकार, कृष्णा निषाद, देवानंद निषाद,पंकज श्रीवास्तव,कमलदेव, मुकेश वर्मन, फिरोज खान,अनिल स्वर्णकार, आनंद निषाद,बिनोद यादव आदि मौजूद थे.महा रामनवमी को लेकर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन भी सजग था।

Related posts

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं :

admin

कसमार : सहयोगिनी का 23वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न

admin

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 से 27 अगस्त तक खेलगाँव के टाना भगत इनडोर स्टेडियम में होगा आयोजित: मथुरा प्रसाद महतो

admin

Leave a Comment