कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया :गोनियाटो के प्रवासी मजदूर की मुम्बई में हुई मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं ढ के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनियाटो के मजदूर की मुम्बई में मंगलवार सुबह को मुम्बई में मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनियाटो निवासी खैटा महतो के 36 वर्षीय पुत्र सनु महतो की में मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन सकते में है तो वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।घाटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।मृतक सनु महतो मुम्बई के कल्याण में कपडें मिल में मजदूरी का काम करता था।मृतक अपने पीछे पुत्री पूनम कुमारी(15),पुत्र अमन कुमार(12) व संदीप कुमार(08) को छोड़ गया।इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले से रोजी कमाने के लिए जाते है।लोग अपना घर छोड़कर परदेस गये इन मजदूरों की जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है, मौत के बाद भी उनकी रूह को चैन नसीब नहीं होता है।किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है, तो किसी को 6 महीने भी लग जाते हैं।ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।

Related posts

महामहिम राज्यपाल झारखंड को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

Nitesh Verma

बोकारो : कॉपरेटिव कॉलोनी मे डॉ शुभ्रा गायनी एवं सोनोग्राफी क्लिनिक का हुआ शुभारम्भ

Nitesh Verma

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के सफल हेतु युवाओं को आगे आना होगा : मो. असलम

Nitesh Verma

Leave a Comment