गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पिट्स मॉडर्न स्कूल में शिक्षकों के व्यवसायिक विकास पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

गोमिया : पिट्स मॉडर्न स्कूल परिसर में गुरुवार को “शिक्षकों का व्यवसायिक विकास एवं उन्नति” विषय पर एकदिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते हुए की गई। दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन संगीता कुमारी, रानी सिंह, प्राचार्य दास एवं कोर कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। संचालन स्वीटी भाटिया ने किया।

इस कार्यशाला में 84 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन ने कहा कि व्यवसायिक विकास शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों एवं तकनीकों से अवगत कराता है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ती है। प्रशिक्षण समन्वयक अजय कुमार ने इसे शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

प्राचार्य दास ने कहा कि आज के तकनीकी युग में शिक्षकों को निरंतर अपडेट रहना चाहिए, ताकि वे छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहयोग कर सकें। उन्होंने शिक्षकों को नेतृत्व और नवाचार में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

आईईपीएल ओरिका के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास व विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने कार्यशाला की सराहना करते हुए इसे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम का समापन नेहा कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Related posts

अटल क्लिनिक का नाम बदलने पर सियासी घमासान, विपक्ष ने बताया अटल जी का अपमान

admin

गिरिडीह : उधार के पैसे देने के लिए घर बुलाया और तलवार से काट डाला,आरोपी गिरफ्तार

admin

बोकारो : एसजीएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का चयन

admin

Leave a Comment