गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया: पुलिस अधीक्षक हरविंद्र सिंह ने किया गोमिया और आईईएल थाना का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक हरविंद्र सिंह ने गुरुवार को बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया और आईईएल थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, सिरिस्ता, मालखाना, हाजत कक्ष, पुलिस कर्मियों के आवास, सीसीटीएनएस कक्ष सहित पूरे थाने का गहन निरीक्षण किया।

एसपी ने थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन करते हुए उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। साथ ही, लंबित कांडों में शीघ्र कार्रवाई कर निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। थाने में दर्ज मामलों के अनुसंधान की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब, बालू और कोयले के अवैध कारोबार पर सख्त निगरानी रखते हुए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही, लंबित मामलों में फरार अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता देने को कहा गया।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने ज्वेलरी दुकानों, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंपों और अन्य वित्तीय संस्थानों पर सतर्क निगरानी रखने, रात्रि गश्ती बढ़ाने और वाहन चेकिंग को और मजबूत करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना एवं वित्तंतु कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को दृढ़, जवाबदेह और संवेदनशील पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया।

Related posts

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में खर्च होने वाले पैसों का हिसाब लेगा राजभवन

admin

डीपीएस बोकारो में चार-दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘तरंग’ का शुभारंभ

admin

बेहद ख़ास होगा इस बार राँची का रावण दहन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्धघाटन

admin

Leave a Comment