गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : पुल टूटने के साथ बहाव में लापता ग्रामीण का शव दूसरे दिन मिला

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का शव रविवार को हजारी पंचायत के अम्बा टोला के निकट बोकारो नदी में मिला. बता दें कि शनिवार की सुबह वह जब अपने खेत जोतने बोकारो नदी पर बने पुल पारकर डुमरी गांव स्थित खेत पर जा रहे थे, उसी समय पानी के तेज बहाव में पुल टूटकर गिर गया और वह भी पानी में बह गया था.

शनिवार से ही उसकी खोजबीन की जा रही थी. प्रशासन की ओर से भी एनडीआरएफ टीम को लगाया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी. आज रविवार को बोकारो नदी के ही अम्बा टोला पलानी गांव के निकट किनारे झाड़ी में फंसा हुआ मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और शव को बाहर निकालने में जुट गए हैं.

Related posts

डॉ करमा उराँव समाज और राज्य के प्रति काफी संवेदनशील व्यक्ति : गीता को॓ड़ा

Nitesh Verma

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों द्वारा केंद्रीय विद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

Nitesh Verma

सीआईएससीई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट 2023-24 मे जीत हासिल कर संत जेवियर्स बोकारो के छात्रों ने लहराया परचम

Nitesh Verma

Leave a Comment