कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

गोमिया : पूर्व विधायक ने आदिम जनजाति के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसार पर ध्वजारोहण किया गया है। वहीं गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह गोमिया प्रखण्ड के कुन्दा पंचायत अन्तर्गत खखण्डा गांव और तुलबुल पंचायत के बिरहोर टंडा में आदिम जनजाति के बिरहोर समुदाय के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। श्री सिंह उनके घर पहुॅंचे और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आदिम जनजाति समुदाय के विधवा महिलाओं को साड़ी और अन्य लोगों के बीच मिठाई वितरण किया। खखण्डा और तुलबुल बिरहोर टंडा के बीच उनकी समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, लेकिन आदिम जन जाति समुदाय के लोगों का जो विकास होना चाहिए वह अभी तक नहीं हुआ है। अर्थव्यवस्था के मामले में प्रगति का जितना भी ढ़िढोरा पीटा जाए, लेकिन जब गरीब व्यक्ति को दो वक्त की रोटी, कपडा और मकान नहीं मिल जाता तब आर्थिक मामले का डंका बजाने से कोई फायदा नहीं है। देश के चन्द पूंजीपतियों के आर्थिक प्रगति के आंकडे से गरीब व्यक्ति की आर्थिक उन्नति नहीं हो गई है। आज भी वे मूलभूत सुविधा और रोजमर्रे की आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। श्री सिंह के साथ जब्बार असांरी, कृष्णा साव, आकाश रवानी, बासदेव यादव, अंकुश भण्डारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे लोहड़ी पर्व धूम-धाम से मनाया गया

admin

न्यायालयों में लंबित वादों से संबंधित तथ्य विवरणी ससमय समर्पित करें अधिकारी : उपायुक्त

admin

आजसू छात्र संघ में सैंकड़ों युवाओं की हुई एंट्री, संगठन को मिली नई ऊर्जा

admin

Leave a Comment