अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : महिला से बाइक सवार ने झपटा पर्स, जाँच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : आईईएल थाना क्षेत्र के आईईएल कॉलोनी में सोमवार को अज्ञात बाईक सवार द्वारा एक महिला से उसका पर्स ( छीन) झपटा मार कर फरार हो गया, महिला द्वारा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है,

बताया जाता हैं कि तीन महिला बैंक से पैसे निकाल कर आई ई एल कॉलोनी स्थित अपने आवास जा रही थी कि तभी अचानक एक बाईक पर सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा एक महिला का पर्स झपट कर फरार हो गया थाना प्रभारी प्रफुल कुमार महतो ने बताया कि घटना हुई है, पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जल्द पकड़े जायेंगे,

Related posts

एनएमएमएस परीक्षा में कसमार के बच्चों ने लहराया परचम, पियूष नायक प्रथम स्थान पर रहे

admin

चुनाव आयोग झारखंड में दुर्भावना से प्रेरित हो कर दो चरणों में चुनाव की घोषणा कर हरियाणा चुनाव दोहराना चाहती है : विजय शंकर

admin

डीएवी सेक्टर-6 में महर्षि दयानंद सरस्वती का 200 वाँ जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।

admin

Leave a Comment