गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : महेर संस्था में ब्यूटीशियन और टेलरिंग प्रमाण पत्र वितरण समारोह

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (बोकारो) : महेर संस्था की ओर से ब्यूटीशियन और टेलरिंग का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्यूटीशियन टीचर निशा सिंह ने किया। इस अवसर पर ससबेडा पूर्वी सेंटर से बेस्ट मेकअप का पहला पुरस्कार शालू सिंह, दूसरा चिंता देवी, और तीसरा डिम्पल यादव को मिला। वहीं बेस्ट अटेंडेंस का सम्मान बबली सिंह को दिया गया।

हजारी सेंटर से बेस्ट अटेंडेंस का पुरस्कार निशा कुमारी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सहयोगकर्ता के रूप में मनीषा देवी, स्वेता कुमारी और मालती देवी का योगदान सराहा गया। समारोह में ऑफिस इंचार्ज राजेश कुजूर और सुपरवाइजर तैयबा खातून उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान महेर संस्था की संस्थापक लूसी कुरियन का जन्मदिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर सभी प्रतिभागियों ने संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related posts

ट्रांसमिशन जोन 4 के जीएम के निरंकुशता के कारण कर्मचारियों के सामने रोटी के लाले पड़े वहीं बच्चे स्कूल जाने से हो रहे वंचित : अजय राय

admin

बीएसएल में स्टील उत्पादन प्रक्रिया में स्क्रैप के विकल्प के रूप में स्लज ब्रिक्स का उपयोग

admin

खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे: डीईओ

admin

Leave a Comment