झारखण्ड पेटरवार बोकारो राँची राजनीति

गोमिया में जनता दरबार: मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने समस्याएं सुनी, त्वरित समाधान का दिया निर्देश

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया : शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। लोगों ने जलापूर्ति, स्वच्छता, सड़क, पेंशन, राशन और अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के

अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सरकार विकास के हर पहलू पर काम कर रही है और हर नागरिक की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जनता ने मंत्री के इस पहल की सराहना की और समाधान की उम्मीद जताई।

Related posts

आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में लगाया गया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, 265 मरीजों ने कराया हेल्थ चेकअप

admin

भाजपा ने झारखंड के इतिहास में 1 फरवरी, 2024 की तारीख को कंस्टीट्यूशनल ब्रेकडाउन करने का काम किया : विजय शंकर

admin

राज्यपाल से मिले पद्मश्री अशोक भगत, संस्था की गतिविधियों से करवाया अवगत

admin

Leave a Comment