गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की बैठक संपन्न

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) की विस्तारित बैठक गोमिया सीटू कार्यालय में जे. एम. रंगीला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में गोमिया के विभिन्न पंचायत समेत जिले के अन्य प्रखंडों से निर्माण मजदूर, असंगठित मजदूर एवं नेतृत्व कारी साथी उपस्थित थे।


बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने कहा की निर्माण मजदूर जो समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन समाज का सबसे शोषित तबका यही मजदूर है। उन्होंने कहा पूरे जिले में निर्माण एवं असंगठित मजदूर का निर्माण शोषण हो रहा है। निर्माण एवं असंगठित मजदूर सरकार की न्यूनतम मजदूरी से भी वंचित है, वहीं दूसरी ओर सरकार से मिलने वाले लाभ से भी यह निर्माण एवं असंगठित मजदूर वंचित है। उन्होंने कहा विगत 09 जून को रांची में संपन्न हुई झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन कि राज्य कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक निर्माण मजदूर एवं असंगठित मजदूर तक हमारी यूनियन पहुंचेगी। इसी के तहत 15 जून से 15 जुलाई तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा 31 अगस्त को बोकारो जिले के गोमिया में झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का पहला जिला सम्मेलन संपन्न होगा।
बैठक में अजय कुमार नायक, चमन प्रजापति, केशु कुमार, प्रकाश नायक, सुधीर चौहान, अख्तर अंसारी, इमामउल अंसारी, नरेश यादव, गौतम पांडे, टीमल गंझू, दिलीप घासी, लोकनाथ ठाकुर, राजेश कुमार, सहदेव महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

आस्था ज्वेलर्स लूटकांड का चंद घंटों में खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार, लूटा गया सोना-चांदी बरामद

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस के एमबीए के छात्रों का तीसरे सत्र में बेहतर प्रदर्शन..

admin

बोकारो : शतचंडी यज्ञ के छठे दिन 11000 दीपों के साथ मां की महा आरती की गई

admin

Leave a Comment