गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में भाजपा का  विधानसभा स्तरीय हुआ प्रबुद्ध सम्मेलन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया बैंक मोड़ स्थित मां गायत्री गेस्ट हाउस में रविवार को भारतीय जनता पार्टी गोमिया विधानसभा स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन के कार्यक्रम प्रभारी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश पूर्व कार्यसमिति के सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आमलोगों के हित में कार्य कर रही है और लोगों को उनका हक दिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है और सभी महाशक्तियों का ध्यान भारत देश की ओर है। प्रधानमंत्री जिस देश में भी जाते हैं, उस देश के शासनाध्यक्ष व नागरिकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। जो देश के लिए गर्व की बात है।वक्ताओं ने कहा कि भारत में कांग्रेस शासनकाल के दौरान आपातकाल लगाया गया था और देश में आपातकाल लगाना काला दिवस था। कहा कि विपक्ष द्वारा कहा जाता है कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है, लेकिन उन्हें जानकारी होना चाहिए कि समय के अनुसार दूसरे देशों में इससे ज्यादा महंगाई बढ़ी है और पूरे विश्व में मंदी का दौर चल रहा है। लेकिन भारत तरक्की की राह पर अग्रसर है। मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवनारायण प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार, राधेश्याम वर्मन,प्रेमलाल साव, विजयानंद प्रसाद, अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, चतुर्भुज नायक व महुआ कारक, शिक्षक नकुल यादव, महंत प्रसाद, व्यवसायी अरुण विकास चक्रवर्ती,पूर्व मुखिया घनश्याम राम, रामजी प्रसाद, दामोदर प्रसाद, बालगोविंद प्रजापति, आरडी साहू, दीपक ठाकुर, सीताराम स्वर्णकार, उमाशंकर नायक, अंतु स्वर्णकार, माखो गंझू आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन घनश्याम डे व धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर दुबे ने किया।

Related posts

आजसू का मिलन समारोह संपन्न, राँची के विभिन्न युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

धनबाद उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक एवं एआरओ के साथ अग्नि प्रभावित मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

admin

Leave a Comment