अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया में 35 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग उत्तरी करमटिया गांव के मुकेश कुमार (35) युवक का शव घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ी के नीचे मिला है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं शौच के लिए पहाड़ी की ओर गई थी. उसी समय रास्ते में युवक का शव पड़ा हुआ था. महिलाओं ने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों को दी. गाँव वाले घटना की जानकारी गोमिया पुलिस को दी.

गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गई है. युवक के गर्दन पर तेज हथियार से कटे हुए का निशान है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं दूसरे स्थान पर किया गया है और शव को गांव के नजदीक पहाड़ी के पीछे फेंक दिया गया है. परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार की शाम को वह घर से निकला, इसके बाद वह नहीं लौटा. गांव वालों ने बताया कि शाम के करीब सात बजे तक उसे देखा गया था. इसके बाद की जानकारी नहीं है. मृतक स्वर्गीय महेंद्र रविदास का पुत्र है. उसके दो और भाई है एक बड़ा है और दूसरा उससे छोटा है. बड़ा भाई सीसीएल में काम करता है जबकि छोटा भाई मुंबई में काम करता है. मां फागुनी देवी और भाभी का रो रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण खोजी कुत्ता से घटना की तत्काल जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

Related posts

नेशनल वुशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स

Nitesh Verma

कसमार : बगीयारी डीवीसी मे 10 केबीए के ट्रांसफार्मर का विधायक डॉ लम्बोदर नें किया उद्घाटन…

Nitesh Verma

राँची : केनरा बैंक के सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर वॉकथान का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment