कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 

गोमिया(खबर आजतक) : सोमवार को समन्वय समिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद महतो ने राजधानी रांची में  मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन से मुलाकात की। गोमिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं एवं ग्रामीणों, प्रबुद्धजनों से जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्राप्त मांग पत्र के आलोक में सीएम को कई ज्ञापन सौंपे। श्री महतो ने सौंपे गए ज्ञापनों पर अतिशीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। मुख्य्मंत्री से सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला है। सौंपे गए संबंधित ज्ञापन इस प्रकार हैं :

1. गोमिया स्थित नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के पाठ्यक्रम में संथाली विषय को शामिल करने को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी छात्र संघ, जिला समिति बोकारो, ओलचिकी हूल बैसी मांडू, रामगढ़ एवं आदिवासी मूलवासिअधिकार मंच बोकारो के अध्यक्ष तथा सचिवों से प्राप्त आवेदन के आलोक में मंत्री जी ने कहा है कि गोमिया प्रखंड संथाल आदिवासी बहुल क्षेत्र है। संथाली भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल है। नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय में मातृभाषा में पढ़ाई अनिवार्य है।

2. झुमरा एक्शन प्लान अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़कीसिधावारा को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने को ज्ञापन सौंपा। मुखिया एवं ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन के आलोक में मंत्री जी ने कहा है कि ग्राम पंचायत बड़कीसिधावारा के अंबाटांड़, रोला, मुरपा, खखंदो, नावाडीह, बेंदी, बुधुटांड़ समेत आसपास गांवों के बच्चों को उच्च विद्यालय की शिक्षा को 10-12 KM दूर + 2 हाई स्कूल चतरोचट्टी जाना पड़ता है। इस कारण से कई बच्चे तो बीच में ही पढ़ाई अधूरी छोड़ देते हैं।

3. झुमरा एक्शन प्लान अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में संचालित हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय तिस्कोपी को स्थाई प्रस्वीकृति प्रदान करने को भी ज्ञापन सौंपा है। हेडमास्टर से प्राप्त आवेदन के आलोक में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया है कि इस विद्यालय की स्थाई प्रस्वीकृति की संचिका झारखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रांची में समर्पित है। आवेदित विद्यालयों की सूची में उक्त विद्यालय का नाम भी अंकित है। स्थाई प्रस्वीकृति की सभी मानकों पर खरा भी उतरता है। उक्त विद्यालय से भूमि संबंधी सूचना भी निदेशालय को प्रेषित किया जा चुका है।  श्री महतो द्वारा सौंपे गए उक्त ज्ञापनों एवं तथ्यों को सुनने के बाद  मुख्यमंत्री  ने उचित एवं सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Related posts

राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का प्रतिभा सम्मान समारोह 27 मई को,100 से भी अधिक छात्र-छात्राएँ होंगे सम्मानित

Nitesh Verma

कतरास : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने की बस, बीएड व बाउंडरी की मांग

Nitesh Verma

गौरव सिंह के नेतृत्व में युवा काँग्रेस ने मणिपुर घटना के विरोध में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का किया पुतला दहन

Nitesh Verma

Leave a Comment