कसमार झारखण्ड बोकारो बोकारो

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के इस गाँव मे सडक से परेशान हैँ लोग, जानिए क्यों?

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कसमार प्रखंड स्थित चंडीपुर झा होटल से भगत बोहाँ नदी तक मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है सड़क पर इन दोनों चलना राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के कारण सड़क मरमत के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है जहां तहां बड़े-बड़े गड्डे मे पानी जमा हो गया हैं इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आना जाना करते हैं विशेष कर दो पहिया वाहन चलाने वाले कई बार गिर कर चोटिल हो जाते हैं इसके बावजूद भी पथ विभाग कुंभकर्णी के नींद में सोई हुई है.आरईओ विभाग का यह सड़क काफी जर्ज़र हो चुका हैं कई बार इस सड़क को बनाने की मांग सांसद विधायक से स्थानीय लोगो ने किया.

Related posts

बोकारो : सेक्टर 4 में स्कॉर्पियो और क्रेटा में भीषण टक्कर

admin

14 जुलाई को प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोलेगी आजसू

admin

बोकारो का बेटा चेन्नई में हादसे का शिकार, राज्य सरकार की पहल से एयरलिफ्ट कर शव पहुंचा स्वदेश

admin

Leave a Comment