कसमार झारखण्ड बोकारो

गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया 100केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : सिंहपुर छतरवार में 100केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर उद्घाटन करते विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने किया. उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर महतो ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में एक दिन भी अंधकार में रहने को लोगो को नहीं दिया जाएगा

लोग हमें सूचित करें विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने कहा जो जनप्रतिनिधि 40 वर्षों में जो कम नहीं करके दिखाया चार वर्ष में उस काम को करके दिखाया करके दिखाया है हमने वर्ष में जो काम करके दिखाया और 40 वर्ष में विकास नहीं दिखता के नाम पर सिर्फ लूट हुआ था विकास के लिए लोगो चुनाव लड़ते है लेकिन में अपना विकास नहीं बल्कि जनता का विकास करता हुँ

यहाँ के लोगों के सुख-दुख हमेशा भागीदारी निभाता हुँ इस मोके पर विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, घनश्याम महतो,विजय कुमार, अरुण ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे.

Related posts

झारखंड विधानसभा कि अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने की बैठक

admin

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंच किया प्रदर्शन

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर आदरणीय किरण यादव, प्राचार्य, DAV नीरजा सहाय, राँची ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

Leave a Comment