कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : स्वागत सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया/तुलबुल (ख़बर आजतक): झारखण्ड प्रजापति कु० महासंघ गोमिया ग्राम समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को तुलबुल बस्ती बजरंगबली की प्रांगण में  बोकारो जिला समिति के नव चयनित पदाधिकारियों को स्वागत, सम्मान, परिचयात्मक व मैत्रिक समारोह का आयोजन कर सभी को सम्मानित किया गया वतौर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के सदस्य मध्य प्रदेश एवं बिहार  के प्रभारी  #श्री_देव_नारायण_प्रजापति  जी ने  कहा कि प्रजापति समाज आदि काल से आविश्कारक रहा है फिर भी हमारे समाज के लोग आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है सरकार को हमारे समाज लोगों पर विशेष  ध्यान देना चाहिए विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष #श्री_शेखर_प्रजापति,  जिला के महामंत्री #श्री_जीवन_जगन्नाथ_महतो जिला के कोषाध्यक्ष #श्री_हीरालाल_महतो पूर्व सचिव रघुनाथ प्रजापति शामिल हुए कार्यक्रम मुख्य रूप से प्रखण्ड सचिव श्री बालमुकुंद प्रजापति, उपाध्यक्ष श्री तारमेश्वर प्रजापति,  बसंत प्रजापति उप सचिव श्री नरेश कुमार प्रजापति कोषाध्यक्ष श्री योगेन्द्र प्रसाद सलाहकार डॉक्टर बासुदेव प्रजापति श्री  राजेन्द्र प्रजापति युवा प्रभारी श्री बैजनाथ प्रजापति सुचना मंत्री श्री दीपक प्रजापति  महिला प्रभारी  प्रेमलता कुमारी ग्राम समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रजापति, श्री छोटेलाल प्रजापति, सचिव विकास प्रजापति, समाजसेवी चौवा लाल प्रजापति ,पूर्व अध्यक्ष किशन प्रजापति, समाजसेवी जितेंद्र प्रजापति ,समाजसेवी श्री शिव चरण प्रजापति पंचायत समिति श्री हरिनारायण प्रजापति श्री डॉक्टर दीनानाथ प्रजापति समाजसेवी रघुनाथ प्रजापति श्री कैलाश प्रजापति श्री भरत प्रजापति श्री रजनीश प्रजापति श्री बाले प्रजापति,के अलावे तुलबुल ग्राम समिति पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे ।

Related posts

एक्सआईएसएस द्वारा फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित

Nitesh Verma

गोमिया के युवक का गूगल लन्दन मे सलेक्शन,सवा करोड़ का मिला पैकेज

Nitesh Verma

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

Nitesh Verma

Leave a Comment