गोमिया

गोमिया : 6 माह से पानी सप्लाई बंद, ग्रामिणों को हो रही परेशानी..

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने शुक्रवार को राज्य के पेयजल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री मिथलेश ठाकुर से मोबाइल से बात कर कहा कि होसिर लारियां टाड़ मे पिछले 6माह से पानी सप्लाई बाधित है जिससे ग्रामिणो को काफी दिक्कत हों रही हैं, उन्होने मंत्री के सचिव से भी मामले में की और इसे गंभीरता से लेने की बात कही, मंत्री के सचिव ने जल्द समस्या के समाधान कराने की बात कही बता दें कि 6महिनों से पानी समस्या से त्रस्त गोमिया प्रखण्ड के होसिर लारेया टाड़ ग्राम के दर्जनों महिलाओं ने पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह से मुलाकात कर पानी समस्या से निजात दिलाने की बात कही थीं, महिलाओं ने कहा था कि पीछले 6माह से ग्रामिणो को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिससे काफ़ी परेशानी हो रही है, उन्होने कहा कि पीने के पानी के लिए हम ग्रामिणो को काफी दिक्कत हो रही है, ग्रामीण महिलाओं ने कहा था कि बूंद बूंद पानी के लिए हमे भटकना पड़ रहा है, और कोसो दूर से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं, महिलाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने कहा था कि जल ही जीवन है, और जीवन से खिलवाड़ ब्रदास्त नही है , उन्होने कहा था कि जल्द से पानी सप्लाई हो इसके लिए प्रयास करंगा,

Related posts

परियोजना पदाधिकारी के समक्ष ट्रक ऑनर , डियो होल्डर एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

admin

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

पांच दिवसीय ब्रह्माकुमारीज राजयोग शिविर हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन

admin

Leave a Comment