जानकारी झारखण्ड धनबाद

गोरखपुर और टाटानगर के बीच आसनसोल स्टेशन पर ठहराव के साथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

सरबजीत सिंह, धनबाद

आसनसोल (खबर आजतक):-त्योहार के सीजन के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प प्रदान करना है। इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर यात्रियों को ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

रेलवे ने आसनसोल स्टेशन पर ठहराव के साथ 05012/05011 गोरखपुर-टाटानगर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है!05012 गोरखपुर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 17.10.2024 (गुरुवार) और 19.10.2024 (शनिवार) (2 ट्रिप) को गोरखपुर से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:50 बजे टाटानगर पहुंचेगी तथा 05011 टाटानगर-गोरखपुर स्पेशल 18.10.2024 (शुक्रवार) और 20.10.2024 (रविवार) (2 ट्रिप) को 14:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के आसनसोल स्टेशन पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में स्लीपर क्लास, वातानुकूलित कोच होंगे।

Related posts

बोकारो : प्रकृति शिक्षा अभियान बहुत महत्वपूर्ण है : डीएफओ

admin

मोटे अनाज अपनाकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने: अन्नपूर्णा देवी

admin

बोकारो के पांच जूडो खिलाड़ी इंटर यूनिवर्सिटी जयपुर के लिए चयनित

admin

Leave a Comment