झारखण्ड बोकारो

ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्ति, विधायक श्वेता सिंह ने जताया आभार

बोकारो (ख़बर आजतक) : सोमवार को बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान उन्होंने पाया कि कई गांवों में स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। इस वजह से वहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

विधायक ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण न केवल स्कूलों का संचालन प्रभावित हो रहा था, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता भी गिर रही थी। शिक्षा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, और इस गंभीर समस्या को व्यक्तिगत रूप से ध्यान में लेते हुए उन्होंने 16 दिसंबर 2023 को बोकारो के जिला उपायुक्त और झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन को पत्राचार के माध्यम से समस्या से अवगत कराया था।

श्वेता सिंह ने कहा कि जनहित में इस मुद्दे पर पारदर्शी और सार्थक पहल करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य सकारात्मक रूप से पूरा किया गया है। उन्होंने सातनपुर, चमसोबाद, अगरडीह, भतूआ, बावरी टोला, कुंवरपुर, योगीडीह, पैलाडीह, आजाद नगर, रेलवे कॉलोनी, कर्नल बाजार, काशी झरिया, कुम्हरी, चीरा चास और मूर्तिटांड़ जैसे ग्रामीण पंचायत क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा मंत्री, जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा अधीक्षक का धन्यवाद किया।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इसी प्रकार समन्वय बनाकर जनता का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की यह पहल बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में मददगार होगी।

Related posts

जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, विभिन्न दलों के नेताओं ने थामा आजसू का दामन

admin

सुखदेवनगर थाना स्थित विद्यानगर रोड नं 1 में कचरे के ढेर में मिला नवजात शिशु का शव

admin

BSL में अत्याधुनिक लो-रा-वैन-आधारित टॉक्सिक गैस निगरानी प्रणाली का उद्घाटन

admin

Leave a Comment